Header Ads

what happened when Mr. Praveen Kumar, Inidan Cricketer came to sagwada (क्‍या हुआ था जब श्री प्रवीण कुमार, भारतीय पूूर्व क्रिकेटर सागवाडा में आये)

what happened when Mr. Praveen Kumar, Inidan Cricketer came to sagwada

 क्‍या हुआ जब श्री प्रवीण कुमार, भारतीय पूर्व क्रिकेटर सागवाडा आये

राजस्‍थान के जिला डूंगरपुर की तहसील सागवाडा में मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का भव्‍य शुभारम्‍भ किया गया जिसमें भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर श्री प्रवीण कुमार का दिनांक 22-01-2023 को हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर जिला डूंगरपुर के सचिव, जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर के सानिध्‍य में कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम समाज के विभिन्‍न सदस्‍यो द्वारा आयोजित गयाा

Mr. Praveen Kumar

श्री प्रवीण कुमार, भारतीय पूर्व क्रिकेटर, द्वारा सागवाडा मैदान में उपस्थित आमजन और क्रिकेट प्रेमियों काे संबोधित किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि खेल के साथ साथ बेहतर होगा कि प्रत्‍येक क्रिकेट प्रेमी शिक्षा से जुडकर आगे बढने की कौशिश करे क्‍योकि शिक्षा के साथ ही अपने जीवन व खेल को बहतरिन बनाया जा सकता हैा ऐसे में यदि हम यह सोचते है कि शिक्षा को दरकिनार करके केवल खेल ही से समाज अग्रसर होगा तो, यह महज एक भ्रम हैा इसी के साथ मुस्लिम क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित कराने वाले समस्‍त सदस्‍यगण का भी आभार व्‍यक्‍त किया कि उनको यहां उपस्त्थित होने के लिए संबोधित करने का मौका मिलाा

कार्यक्रम के अंत में श्री प्रवीण कुमार द्वारा समस्‍त क्रिकेट प्रे‍मीयों को अपने ऑटॉ ग्राफ देते नजर आये कुछ इस तरह:

Mr. Praveen Kumar

आप हमारे इस ब्‍लॉग पर मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में होने वाले प्रत्‍येक मैच का विवरण देख सकते है जिसके लिए आप हमारे इस ब्‍लाॅग को फॉलो जरूर करें

Muslim Samaj Cricket Competition 2023 was grandly inaugurated in Tehsil Sagwada of District Dungarpur of Rajasthan, in which Mr. Praveen Kumar, a former cricketer of the Indian team, was warmly welcomed and felicitated on 22-01-2023. On this occasion, the Secretary of District Dungarpur, District The program was organized by various members of the Muslim community in association with Cricket Association Dungarpur.




No comments

Powered by Blogger.